महागामा में मकर संक्रांति पर बच्चो ने उड़ाया पतंग

गुड़ तिल का लड्डू सहित अन्य पूजन सामग्री भगवान को किया समर्पित

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:26 PM

महागामा प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने ठंड के बीच सुबह स्नान कर दुर्गा मंदिर, बिषहरी मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर में गुड़ तिल का लड्डू सहित अन्य पूजन सामग्री चढ़ाया. मकर संक्रांति को लेकर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. वहीं शाम में विभिन्न मंदिरों में लोगों ने आरती पूजन में शामिल होकर भगवान का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की. संक्रांति पर लोगों ने तिल, गुड़, चावल और अन्न का दान किया. इस अवसर पर लोगों ने अपने-अपने घरों में दही, चुड़ा, तिलकुट, खिचड़ी का सेवन कर उत्साह पूर्वक पर्व मनाया. मकर संक्रांति पर बच्चों और युवाओं ने जमकर पतंग बाजी का आनंद लिया.

रंग-बिरंगे पतंग की लगी रही बहार

इस दौरान आसमान में रंग-बिरंगे पतंग की बहार लगी रही. पर्व पर बाजार में भी चहल-पहल बनी रही. मकर संक्रांति के अवसर पर महागामा के हटिया चौक स्थित रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से खिचड़ी महाप्रसाद खाकर एक-दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई दी. मौके पर रिंकू चौधरी, नंदकिशोर उर्फ छोटा पंडा, शशिकांत झा,सतीश झा, नवल भगत, मनोज पोद्दार, वरुण ठाकुर, नित्यानंद शर्मा, चंदन झा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version