Jharkhand News: बालू का अवैध उठाव नहीं थम रहा है, टास्क फोर्स के आदेश को दिखा रहे ठेंगा

एनजीटी का नियम लागू रहने के बावजूद भी जिले में बालू कारोबार पर किसी का नियंत्रण नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:55 PM

Jharkhand News:महागामा प्रखंड क्षेत्र के हनवारा थाना अंतर्गत विश्वासखानी पंचायत के संग्रामपुर नदी से प्रतिदिन सैकड़ों मोटरसाइकिलों से बालू का उठाव किया जा रहा है. बालू कारोबारी दिन के उजाले में बालू का उठाव कर आसानी से खपा रहे हैं. यहां रात व दिन के उजाले में इस प्रकार के कारोबार से को परहेज नहीं है. आये दिन प्रशासन को ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है. वह इसलिए कि यहां बालू के उठाव में स्थानीय प्रशासन का गठजोड़ भी है. बालू उठाव कर बाइक सवार ऊंची कीमतों में बालू खपाते हैं. इसके एवज में स्थानीय प्रशासन को कुछ नजराना भी थमा जाते हैं.

इसलिए इस धंधे पर किसी का रोकटोक नही हैं. वहीं पूरे राज्य में एनजीटी लागू है. एनजीटी लागू रहने के बावजूद भी जिले में इस प्रकार के कारोबार पर किसी का नियंत्रण नहीं है. जबकि कमोबेश हरेक माह जिले में जिला टास्क फोर्स की बैठक की जाती है. इसमें बालू उठाव को लेकर चर्चा की जाती है. लेकिन देखने से तो यह लगता है कि पूरा मामला केवल फाइल में ही सिमट जाता है. बालू उठाव में लगे बाइक सवार बगैर हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बालू की ढुलाई करते हैं, जबकि दूसरे बाइक सवार को पकड़े जाने पर चालान काटा जाता है. लेकिन यहां का प्रशासन अवैध बालू लदे मोटरसाइकिल पर इतना मेहरबान है कि किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है. हनवारा के संग्रामपुर नदी से जान को जोखिम में डालकर कारोबारी बालू निकालने का काम करते हैं. ट्यूब का नाव बनाकर बालू को निकाला जाता है.

बरसात के मौसम में नदी काफी खतरनाक हो जाती है. कभी-कभी अचानक पानी का तेज बहाव हो जाता है. ज्ञात हो कि बीते वर्ष बालू निकालने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से जान चली गयी थी. फिर भी नदी से बालू उठाव करने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. जान जोखिम में डालकर बालू निकाला जाता है. बाल उठाव के लिए सुबह 6:00 बजे से ही जमावड़ा लग जाता है. आये दिन मजदूरों की जान संकट में बन सकती है. यह सिलसिला रोज का है. मगर प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है. इस बाबत जिला खनन पदाधिकारी के मोबाइल पर संपर्क साधा गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं इस बाबत महागामा सीओ से संपर्क करने पर बताया कि सूचना मिली है. इस मामले में पुलिस को सूचित कर कार्रवाई करने को कहा गया है. इसको गंभीरता से देखा जाएगा. …………………………………..

बॉक्स में जिला मुख्यालय में भी जमनी, मखनी व देवंधा से उठ रहा है अवैध बालू जिला मुख्यालय के गोड्डा पूर्व गांव जमनी पहाड़पुर, मखनी सहित देवंधा आदि गांव से प्रत्येक दिन बालू का उठाव किया जा रहा है. रात के अंधेरे में देवंधा में बालू का उठाव होता है तथा आसपास खपा दिया जाता है. यहां तो ट्रैक्टर आदि से उठाव किया जाता है. सुबह होने के साथ कारोबार बंद कर दिया जाता है. इसके अलावा छुरिया बाबा के पास भी कुछ ट्रैक्टर बालू उठाव को लेकर सक्रिय है, जिस पर शिकंजा नहीं कसा जा सका है.

Next Article

Exit mobile version