Jharkhand News: अदाणी के पदाधिकारियों ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया

उपस्थित बच्चों के बीच कॉपी-कलम का वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 8:40 PM

Jharkhand News: अदाणी फाउंडेशन के रीजनल हेड जयंत मोहंती, एचआर मेनन, सीएसआर हेड संतोष कुमार सिंह ने महागामा के करनू में अदाणी की ओर से संचालित ज्ञान ज्योति केंद्र और नवोदय कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों के बीच कॉपी-कलम का वितरण किया एवं बेहतर शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.

इसके बाद अदाणी के पदाधिकारियों ने बोआरीजोर के रानीडीह गांव में संचालित सिलाई सेंटर और वर्मी कंपोस्ट के कार्यों का निरीक्षण किया. इस मौके पर सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों ने आदिवासी रीति-रिवाज से स्वागत किया. इस अवसर पर अदाणी के पदाधिकारियों ने बेहतर कार्य करने को लेकर प्रोत्साहित किया. इस दौरान सुमित सागर, मुकेश कुमार, रवि राय, विजय शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version