Jharkhand News : गोड्डा में खुलेगा नया प्रोफेशनल कॉलेज, इंजीनियरिंग समेत इन विषयों की होगी पढ़ाई
गोड्डा में नया प्रोफेशनल कॉलेज खुलेगा, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है. इसकी स्थापना के लिए 40 करोड़ 13 लाख 11 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. ये नया कॉलेज प्रोफेशनल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा.
गोड्डा : गोड्डा में नया प्रोफेशनल कॉलेज खोला जायेगा. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गयी है. इसकी स्थापना के लिए 40 करोड़ 13 लाख 11 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्यांश की राशि सात करोड़ रुपये भुगतान की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
बाकी राशि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. उच्च शिक्षा निदेशक ए मुथु कुमार द्वारा जारी पत्र के मुताबिक नया प्रोफेशनल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में विकसित किया जायेगा. स्वीकृत राशि की निकासी व व्ययन पदाधिकारी उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग के अवर सचिव को बनाया गया है. इसी प्रकार रूसा के तहत सिदो-कान्हू मुर्मू विवि की आधारभूत संरचना के लिए 20 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति दी गयी है. केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से झारखंड के आठ कॉलेजों की आधारभूत संरचना के लिए भी प्रति कॉलेज दो करोड़ रुपये के तहत कुल 16 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
इसके आलोक में उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्यांश मद में 6.40 करोड़ की स्वीकृति के विरुद्ध मैचिंग शेयर की राशि 3.20 करोड़ भुगतान की भी स्वीकृति दे दी है. आठ कॉलेजों में सिंहभूम कॉलेज चांडिल, केसी भगत कॉलेज बेड़ो, बीएस कॉलेज लोहरदगा, लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज जमशेदपुर, केअो कॉलेज गुमला, घाटशिला कॉलेज घाटशिला, झारखंड कॉलेज डुमरी अौर टाटा कॉलेज चाईबासा शामिल हैं.
Posted by : Sameer Oraon