Jharkhand News: बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल मुकाबले में रति मोहन ने आनंद कुमार को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा

दो दिवसीय इंटर एरिया बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 8:31 PM
an image

Jharkhand News:राजमहल कोल परियोजना के उर्जा नगर स्टाफ क्लब में दो दिवसीय इंटर एरिया बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न हो गया. 45 वर्ष के ऊपर के सिंगल मुकाबले में रति मोहन ने आनंद कुमार को हराकर खिताब पर कब्जा किया. 55 वर्ष के ऊपर के डबल मुकाबले में चंचल दास एवं विनोद जायसवाल की जोड़ी ने राजेश त्रिवेदी एवं बी चटर्जी की जोड़ी को हराकर खिताब पर कब्जा किया.

महिला के सिंगल मुकाबले में कीर्ति कुमारी ने सुमिता को हराकर खिताब पर कब्जा किया. विजेता खिलाड़ी को निदेशक पर्सनल आभूति स्वान ने कप देकर सम्मानित किया. उपविजेता खिलाड़ी को वेलफेयर बोर्ड के पदाधिकारी एसके सिंह एवं परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक ने कप देकर सम्मानित किया. इस दौरान अतिथि ने कहा कि इसीएल क्षेत्र के 14 कोयला खनन क्षेत्र के खिलाड़ी बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लिया है.

सभी खिलाड़ी ने बेहतर खेला है. खेल में हार-जीत लगी रहती है . काम के साथ खेलकूद भी आवश्यक होता है . इससे मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. मनुष्य को अपने स्वास्थ्य पर अवश्य ध्यान देनी चाहिए. अगर शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है, तो मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. मौके पर एरिया फाइनेंस मैनेजर संजय अम्बष्ट, डीके वर्मा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संदेश बडाडे, कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार, साहित्यकार डॉ राधेश्याम चौधरी ,शादाब अंजुम, अमर गुप्ता ,प्रवीण कुमार, मिस्त्री मरांडी ,अरविंद पांडे आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version