राजमहल सीट से समता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में लिली हांसदा लड़ेंगी चुनाव
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नूर हसन ने किया प्रत्याशी घोषित
गोड्डा के स्थानीय गुलजार बाग स्थित समता पार्टी कार्यालय में समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नूर हसन ने राजमहल लोकसभा सीट के लिए लिली हांसदा को पार्टी को प्रत्याशी घोषित करते हुए पत्र सौंपा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री हसन ने लिली हांसदा को टिकट देकर जीत की अग्रिम बधाई भी दी. राजमहल लोकसभा सीट से उम्मीदवार लिली हांसदा झामुमो उम्मीदवार विजय हांसदा से मुकाबला करेंगी. लिली हांसदा के बारे में बताया कि वह पूर्व में जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं. लिली हांसदा ने पीजी तक की पढ़ाई पूरी किया है. पहले भी विधान सभा चुनाव लड़ चुकी है. इस बार अपना भाग्य लोकसभा चुनाव में आजमा रही है. श्री हसन ने बताया कि समता पार्टी के प्रत्याशी लिली हांसदा को लेकर विश्वास है कि सीट जीतकर समता पार्टी का नाम रौशन करेंगीं. नूर हसन ने बताया की हमारी समता पार्टी महिलाओं को आगे बढ़ाने पर प्राथमिकता दे रही है. समता पार्टी भारत में समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहती है. समता पार्टी ने भारत के कई राज्यों से अपने प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है.