15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछिया सिमरडा में शादी समारोह के दौरान गोलीकांड मामले में प्रयुक्त पिस्टल बरामद

जितेंद्र मंडल ने डांस करने के दौरान चलायी थी गोली

गोड्डा मुफस्सिल थाना के मछिया सिमरडा गांव में शादी समारोह के दौरान चली गोली मामले का पटाक्षेप पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की भी पहचान कर ली गयी है. इसके साथ ही प्रयुक्त पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में आरोपी सह घायल जितेंद्र मंडल का अभी मायागंज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस द्वारा इस मामले में दो केस दर्ज किया गया है, जिसमें एक में अवैध आर्म्स का मामला दर्ज किया गया है तथा दूसरा गोली चलाने व घायल होने का मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार की शाम एसडीपीओ जेपीएन चौधरी द्वारा मुफस्सिल थाना परिसर में जानकारी देते हुए बताया कि गोलीकांड की घटना को जितेंद्र मंडल ने अंजाम दिया था. जितेंद्र मंडल अपने चाचा की बेटी की शादी में डांस कर रहा था. डीजे फ्लोर पर नशे की हालत में डांस करने के क्रम में जितेंद्र मंडल द्वारा फायरिंग किया गया था, जिसमें वह स्वयं जख्मी हो गया था. इस गोलीकांड में जीजा विभूति साह को भी गोली लगी थी. दोनों घायल हो गये थे. इसके बाद पुलिस ने मामले को लेकर जांच पड़ताल की गयी. पुलिस ने आसूचना संकलन कर 25 अप्रैल को घटना में प्रयुक्त पिस्टल को जितेंद्र मंडल के बगीचे से ही बरामद किया गया. पिस्टल को पुआल के अंदर छिपा कर रखा गया था, जिसमें पुलिस द्वारा कांड संख्या 71/24 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला जितेंद्र मंडल के विरूद्ध दर्ज किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद पिस्टल देशी पिस्टल है. पुलिस की छापेमारी टीम में एसडीपीओ जेपीएन चोधरी, डीएसपी कुमार गौरव, थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, पुअनि रौशन कुमार, पुअनि राजेश कुमार रंजन, पुअनि योगेश कुमार यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें