जिउतिया पर्व को लेकर महिलाओं ने किया स्नान
पुत्र की लंबी आयु के लिये किये जाने वाला जिउतिया नहाय खाय से शुरू
जितिया पर्व को लेकर प्रखंड के सुंदर नदी में महिलाओं ने स्नान किया. अहले सुबह से ही व्रती महिलाओं का जत्था स्नान के लिए नदी तट पर पहुंचता नजर आया. स्नान को लेकर सुंदर नदी में मेला सा नजारा देखने को मिला. हजारों महिलाओं का जमघट स्नान के लिए नदी में देखी गयी. हालांकि तिथि के अनुसार नहाय-खाय मंगलवार को है, जहां पुत्र की लंबी आयु के लिये किये जाने वाला जिउतिया नहाय खाय से शुरू होगा. व्रती महिलाएं सुबह में नदी में स्नान करेंगी. इसके बाद घर पहुंचकर पांच तरह के सब्जी के साथ लजीज व्यंजन बनाया जाएगा. परिवार के साथ मिलकर सभी लजीज व्यंजन का आनंद उठाएंगे. बुधवार को व्रती महिलाएं उपवास में रहकर जिउतिया व्रत करेंगी. व्रत में महिलाएं बांस या पीतल की थाली में फल-फूल पकवान से सजाकर पूजा अर्चना करेगी. जिउतिया व्रत को लेकर सोमवार को बाजार में सब्जी और फल की खरीदारी करने वालों की काफी भीड़ देखी गयी. हाट बाजार में सब्जी का भाव तेज रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है