Loading election data...

दीपिका को प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति ने जताया विरोध

झामुमो के नेताओं ने बैठक कर किया दीपिका का समर्थन

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:35 PM

इंडिया गठबंधन की ओर से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा के बाद पार्टी के लोगों ने ही बखेड़ा खडा कर दिया है. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश सचिव तथा गोड्डा सीट से अपनी दावेदारी ठोक रहे अवधेश प्रजापति ने विरोध किया है. श्री प्रजापति ने कहा कि गोड्डा लोकसभा से एससी, एसटी, ओबीसी को दरकिनार कर 10 प्रतिशत की आबादी को टिकट देकर अपमान किया गया है. कहा कि पार्टी में कई ऐसे कद्दावर नेता हैं, जो कांग्रेस की विचारधारा को दिन-रात कड़ी मेहनत कर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. टिकट बंटवारे से पूर्व बगैर सर्वे किये टिकट दे दिया. इस बात को लेकर कार्यकर्ता से लेकर जनता में जनता में भी भारी रोष है. कहा कि अगर पार्टी बेहतर चाहती है, तो जमीन से जुड़े नेता को तब्बजो देने की जरूरत है.

महागठबंधन प्रत्याशी को दी जायेगी पूरी मदद : झामुमो

पोड़ैयाहाट प्रखंड स्तरीय झामुमो कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय कमेटी सदस्य घनश्याम यादव शामिल हुए. इस दौरान श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रांची में आयोजित उलगुलान रैली में भारी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया. कहा कि हर पंचायत के कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेवारी मिली है, उसे पूरा करना है. इंडिया गठबंधन से जिसे भी प्रत्याशी बनाया गया है, उसकी पूरी तरह से मदद व समर्थन करना है. गठबंधन धर्म का पालन करने की बात पर प्रखंड अध्यक्ष श्री हांसदा ने कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में इस बार झामुमो की ओर से पूरा सहयोग दिया जायेगा. दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता पुष्पेंद्र टुडू, मुन्ना भगत, शंकर मंडल, रामजी साह, जीवन अंसारी आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version