Loading election data...

लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए इंडी गठबंधन के पक्ष में करें मतदान : कल्पना

सुंदरपहाडी के करमाटांड मैदान में झामुमो की चुनावी सभा आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:20 PM

गोड्डा के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के करमाटांड गांव स्थित किशुन मैदान में राजमहल लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया. शाम चार बजे के करीब हेलीकॉप्टर से पहुंचीं कल्पना का स्वागत गुलदस्ता व माला पहनाकर किया गया. अपने संबोधन में श्रीमती सोरेन ने कहा कि भाजपा वाले चाहे जितना जोर लगा लें, बड़े से बड़े नेता या मंत्री को मैदान में उतारें, लेकिन यह झारखंड राज्य आदिवासियों का धरती है. राजमहल में झामुमो ही विजय का पतका लहराता आ रहा है और इस बार भी लहराएगा. यह सिदो-कान्हू और चांद भैरव की धरती है. अब आप को तय करना है कि किसको मजबूत करेंगे. जल, जंगल, जमीन के अस्तित्व को बचाने हेतु उसकी राह पर चलना है या पूंजीपतियों के हाथों में बर्बाद होना हैंं. इंडी गठबंधन की सरकार लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए संघर्ष क़र रही है. कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी, तो सभी दीदियों के खाते 8500 की राशि के अलावा प्रति माह 10 किलो राशन मुफ़्त दिया जायेगा. भाजपा ने एक बहुत बड़ी साजिश के तहत हेमंत सोरेन को चुनाव के ठीक पूर्व जेल में डाला है, ताकि झारखंड में अपनी मनमानी चला पायें. कहा की जेल में बंद हेमंत सोरेन का बंद ताला की चाबी सिर्फ आप सभी के पास है. कीमती वोट की चोट से इसे तोड़ना है. जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा का नारा देते हुए कहा कि यदि एक जून को प्रचंड धूप रहे तो प्रचंड वोट और यदि घनघोर बारिश हो तो घनघोर मतदान करें. मौके पर जिला झामुमो अध्यक्ष बासुदेव सोरेन, विनोद मुर्मू, सुबल मंडल, कुर्वान अंसारी, सुनील हांसदा, साहेब राम हांसदा, अनिल पंडित, विक्की आनंद, दशरथ साह, सोनू कुमार, पंकज साह, शंभु कुमार साह, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version