24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर हजारों कार्यकर्ता पहुंचेंगे दुमका : ताला बाबू

2 फरवरी को दुमका में झामुमो के स्थापना दिवस मनाया जा रहा है

बोआरीजोर प्रखंड के सुंदर डैम के आइबी पॉइंट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष ताला बाबू हांसदा ने किया. उन्होंने कहा कि बैठक के साथ-साथ कार्यकर्ता मिलन समारोह एवं वन भोज भी किया गया. कार्यकर्ता के कठोर मेहनत से राज्य में अपना सरकार जनता द्वारा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के छह पंचायत के हजारों कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे हैं. यह क्षेत्र बरहेट विधानसभा के अंतर्गत आता है और कार्यकर्ताओं की मेहनत से विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के सभी छह पंचायत में झामुमो ने जीत दर्ज कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा भेजने का कार्य किया है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य की सरकार चारों तरफ विकास कर रही है. इस सुदूर क्षेत्र का भी विकास हो रहा है. सड़क का जाल बिछाया जा रहा है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 2 फरवरी को दुमका में झामुमो के स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पंचायत के कार्यकर्ता अवश्य पहुंचकर केंद्रीय नेताओं के विचारों से अवगत होकर लाभ लें. उन्होंने कहा कि सभी छह पंचायत से हजारों कार्यकर्ता दुमका पहुंचेंगे. पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को दुमका ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इनकी मदद से लोकसभा एवं विधानसभा में झामुमो ने बड़ी जीत दर्ज कर विपक्ष की सफाई कर दीहै. इसके लिए सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण को बहुत सारे शुभकामनाएं दी. मौके पर जिला परिषद सदस्य दिनेश मुर्मू, इंद्रजीत पंडित, अली हुसैन, जर्मन बास्की, अरविंद मरांडी, महेंद्र किस्कू, सुखलाल सोरेन, दानियल मालतो, अनवर अंसारी, उत्तम मंडल, काशी मंडल, नीलम देवी, विष्णु ठाकुर, गया राम सेन, दुर्गा हांसदा, जीवन सेन, बबलू दे आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें