जोशी ब्रदर ने रंगीला को और चंपानगर ने झारखंड दिशो को हराया
जोशी ब्रदर ने रंगीला को और चंपानगर ने झारखंड दिशो को हराया
ठाकुरगंगटी. मिश्र गंगटी पंचायत के चजोरा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आरंभ हुआ. 16 टीमों ने भाग लिया. उद्घाटन के पहले दिन जोशी ब्रदर, खैरवा, चंपानगर, सरना टोला और सालुकुडी मालदा ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. खेल का उद्घाटन पंचायत की मुखिया मंझली देवी एवं अन्य सदस्यों ने किया. मुखिया ने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की अपील की. फाइनल मुकाबला रविवार को होगा. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष हाबील हेंब्रम, श्रीलाल मड़ैया, दीपक मड़ैया, अमन सोरेन, मार्कुस मुर्मू, लखीराम सोरेन, बाबूराम हेंब्रम, समयाल टुडू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है