गोड्डा सदर प्रखंड के चिकित्सा कार्यालय में सोमवार को मलेरिया, फाइलेरिया व कालाजार खोज पखवारा के तहत मरीजों को दवा खिलाने सहित रोगियों के पहचान आदि की जानकारी को लेकर एक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवींद्र पासवान की अध्यक्षता में आहूत की गयी थी, जिसमें आये सहिया व एएनएम को इन रोगों से निबटने के लिए विभिन्न स्तर की ट्रेनिंग दी गयी. सहिया को बताया गया कि वे अपने एरिया में कालाजार, मलेरिया व फाइलेरिया रोगियों की पहचान करें तथा चिह्नित कर दवा का वितरण करें. बताया कि स्वास्थ्य विभाग इन रोगों के उन्मूलन की दिशा में काम कर रहा है. ऐसे में सहिया व एएनएम गांव-गांव भ्रमण करती है. बताया कि वैसे तो कालाजार रोगियों की पहचान के लिए मलेरिया कर्मी लगे हैं, लेकिन सबों को इस क्षेत्र में मिलकर काम करना है. इस दिशा में काम कर कम से कम जिले से इन रोगों के उन्मूलन की दिशा में बेहतर प्रयास कर सकते हैं. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में सोना लाल टुड्डू, शिवेंद्र कुमार, अश्विनी कुमार सिंह, राजेश कुमार, श्वेता कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है