दुर्गामंदिर सज धज कर तैयार, आज होगी कलश स्थापना

प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत होनेवाली चैती दुर्गापूजा की तैयारी लगभग की जा चुकी है. कलश स्थापना के साथ आज शैलपुत्री की पूजा होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2025 8:28 PM

प्रतिनिधि,मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत होनेवाली चैती दुर्गापूजा की तैयारी लगभग की जा चुकी है. कलश स्थापना के साथ आज शैलपुत्री की पूजा होगी. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अमौर दुर्गा मंदिर, दरियापुर मंदिर, खट्ठी मंदिर व मेहरमा दुर्गा मंदिर में आज से शुरू होनेवाली पूजा को लेकर श्रद्धालु मंदिर की साफ-सफाई में जुट गये हैं. बताते चलें कि 20 वर्ष से अमौर दुर्गा मंदिर में हो रही पूजा को लेकर पूर्व की भांति इस वर्ष भी भव्य मंदिर, भव्य पंडाल बनाया गया है. अयोध्या धाम से आ रहे कथा वाचक प्रकाशचंद्र जी महाराज ने राम कथा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया जायेगा. मेले में तारामांची, ब्रेक डांस, ड्रैगन झूला का आनंद बच्चे ले पायेंगे. खट्ठी गांव में तीसरी पूजा से दसवीं पूजा तक भागवत कथा का आयोजन होगा. मेहरमा में पहली पूजा से कलश स्थापना के दौरान यज्ञ व भागवत कथा का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है