साजिश के तहत हेमंत सोरेन को भाजपा ने भेजा जेल : कल्पना

बोआरीजोर के डबरा मैदान में विजय हांसदा के पक्ष में सभा को किया संबोधित

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:42 PM
an image

बोआरीजोर. राजमहल लाेकसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा के चुनावी प्रचार को लेकर स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन प्रखंड के डबरा खेल मैदान पहुंची. सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती सोरेन ने प्रत्याशी विजय हांसदा के लिए वोट मांगा. कहा कि केंद्र के भाजपा सरकार झारखंड के विकास करने वाले बेटा को साजिश के तहत जेल भेज दिया है, जिस जमीन के केस में जेल भेजा गया है. वह जमीन हेमंत सोरेन के नाम नहीं है. कहा कि हेमंत सोरेन को जेल से छुड़ाने की चाबी आपके पास है. आप अपने वोट से हेमंत सोरेन को जेल से रिहा कर सकते हैं. श्रीमती सोरेन ने सरकार के विकास योजनाओं को गिनाते कहा कि झारखंड सरकार सर्वजन पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर वाले सभी व्यक्ति को पेंशन से जोड़ा है. महिला को 50 वर्ष से ही पेंशन का लाभ मिल रहा है. भाजपा सरकार ने राज्य के 7500 स्कूल बंद किया था. झामुमो ने दोबारा चालू कराया. राज्य की जनता मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना चल रही है. केंद्र सरकार गरीबों को आवास देना बंद किया, राशन कार्ड देना बंद किया. पर राज्य सरकार अबुआ आवास, हरा राशन कार्ड से ग्रामीणों को जोड़ने का कार्य किया है. केंद्र सरकार हरा राशन कार्ड को डिलीट किया. राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र से रॉयल्टी मांगने पर केंद्र नहीं दे रही है. यह राशि राज्य के लाेगों की है, जिसे विकास के लिए खर्च किया जाता. मगर केंद्र केवल आदिवासियों को ठगने का कार्य कर रहा है. आदिवासी राष्ट्रपति को भी संसद भवन उद्घाटन व राम मंदिर उद्घाटन में नहीं बुलाना समाज का अपमान है. भाजपा सरकार जुमला की सरकार है. जनता को धोखा दे रही है. झारखंड के जल, जंगल व जमीन पर केंद्र सरकार की नजर है.कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने माला व बुके देकर श्रीमती सोरेन को सम्मानित किया. मौके पर पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू , जिलाध्यक्ष वासुदेव सोरेन, नजरूल इस्लाम, सुनील मरांडी, सोनी मुर्मू, दिलीप कुमार ठाकुर, अकमल अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version