दुमका व गोड्डा लोस सीट पर इंडिया गठबंधन मजबूत : विजय हांसदा
कल्पना सोरेन के राजनीति में आने को बताया मजबूरी, 19 पंचायतों के कार्यकर्ताओं को सांसद ने दिया चुनावी टास्क
गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के पहाड़पुर गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बुधवार को झामुमो सांसद विजय हांसदा ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय हांसदा ने कहा कि दुमका व गोड्डा लोकसभा में इंडिया गठबंधन की ओर से मजबूत उम्मीदवार चुनावी मैदान में होगा. भाजपा के एक पूर्व मंत्री के पार्टी में शामिल होने व जेएमएम के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा पर श्री हांसदा ने कहा कि बाजार में अटकलों की बहुत सी पोटली है. इस बात को खारिज करते हुए श्री हांसदा ने कहा कि एलेक्टोरल बॉन्ड के धंधे में शामिल भाजपा ने आइटी, इडी व सीबीआइ के सहारे धौंस जमाकर काफी पैसा इकट्ठा किया है. उनके खुद की तैयारी मजबूत दिख रही है, मगर जनादेश तो जनता देती है. उस पर भरोसा है. कहा कि भाजपा ने देश की जनता को केवल धोखा दिया है. श्री हांसदा ने कहा कि कल्पना सोरेन का राजनीति में आना मजबूरी है. हेमंत सोरेन को जबरन जेल में डाल दिया गया है. कल्पना भाभी पारिवारिक कार्यों में व्यस्त थीं. क्राइसिस की वजह से राजनीति में आयी हैं. लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा. उन्होंने दुमका सीट को लेकर भी कहा कि समय है, इंतजार कीजिये. चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने को लेकर कोई समय निर्धारित नहीं किया है. इस क्षेत्र में चुनाव अंतिम चरण में होना है. भाजपा हमेशा बोरो प्लेयर उतारने का काम करती है. भाजपा का इतना अधिक आत्मविश्वास घातक साबित होगा. राजमहल लोकसभा सीट के संभावित झामुमो उम्मीदवार सांसद विजय हांसदा ने पहाड़पुर पंचायत के बगीचे में बोआरीजोर के छह एवं सुंदरपहाड़ी प्रखंड के 13 पंचायतों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर रणनीति बनायी. श्री हांसदा ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को जोरदार तरीके से चुनाव में लग जाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन ने सभी पंचायत अध्यक्षों को बारी-बारी से अपनी बातों को रखने के लिए कहा. संचालन प्रखंड अधयक्ष विनोद मुर्मू ने किया. कार्यक्रम में पहुंचे उपाध्यक्ष सह केंद्रीय कमेटी सदस्य घनश्याम यादव एवं सुबल मंडल की ओर से सभी का स्वागत किया गया. इस दौरान तालाब बाबू सोरेन, जर्मन बासकी, सुनील देहरी, दिनेश मुर्मू, सानू, इंद्रजीत पंडित, मंटू पंडित, हेमलाल किस्कू, सुनील मरांडी, निसार अहमद, तालामय हेंब्रम, उर्मिला हेंब्रम आदि मौजूद थे.