चैती दुर्गा मंदिर में हुआ कन्या पूजन
शास्त्रों में नवमी तिथि को कन्या पूजन की महत्ता बतायी गयी है
गोड्डा, पथरगामा चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य पर बुधवार को दुर्गा नवमी तिथि को मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना विधि-विधान से की गयी. इस दौरान होम यज्ञ किया गया, जहां श्रद्धालु भक्तजनों ने मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ में आहुति दी. दुर्गा पूजन के बाद कन्या पूजन किया गया. शास्त्रों में नवमी तिथि को कन्या पूजन की महत्ता बतायी गयी है. पूजा समिति व श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन का विधान पूरा किया. इस दौरान नौ कुंवारी कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर पूजन किया गया. इसके बाद कन्या को भोजन कराकर दक्षिणा के साथ विदाई दी गयी. इस मौके पर अयोध्या धाम के आचार्य पवन जी महाराज, पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष महतो, आनंद बिहारी, सिकंदर यादव, धर्मराज पंडित, विकास यादव, सोनू यादव, रतन महतो समेत समिति सदस्य व श्रद्धालुगण मौजूद रहे.