गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता सूची में शामिल
श्रम व उद्योग मंत्री संजय यादव ने गोड्डा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
राज्य के श्रम नियोजन व उद्योग विकास मंत्री संजय यादव सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचे और निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने अस्पताल के सभी वार्डों का घूम कर जायजा लिया. इसके अलावा मंत्री ने डीएमएफटी की राशि से निर्मित नये अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बने नये डिलेवरी वार्ड, आइसीयू व डायलिसिस सेंटर के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस क्रम में मंत्री आम लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए. मंत्री श्री यादव ने कहा कि स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है. जब वे विधायक या मंत्री नहीं भी थे, तब भी स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहते थे. कहा कि जिले में गरीबों की बड़ी आबादी निवास करती है, ऐसे में गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना, उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है. इसके तहत मंत्री बनने के बाद उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.
रोगियों का गोड्डा में ही होगा ईलाज
बताया कि वे चाहते हैं कि जिले के रोगियों का इतने बड़े अस्पताल में समुचित इलाज हो. किसी को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. डॉक्टर की कमी पर भी मंत्री ने बताया कि उनके द्वारा सिविल सर्जन से डॉक्टर की संख्या मांगी गयी है. जितनी आवश्यकता है, उस पर राज्य स्तर से पहल की जाएगी. डॉक्टर की संख्या गोड्डा अस्पताल में बढ़ायी जाएगी. मंत्री के साथ निरीक्षण करने में सिविल सर्जन डॉ अनंत झा, डीएस डॉ अरविंद के अलावे राजद के नेता व कार्यकर्ता भी मंत्री के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है