75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को दिया जायेगा रोजगार

गोड्डा काॅलेज में श्रम नियोजन मंत्री संजय यादव ने रोजगार मेला का किया उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:51 PM

गोड्डा कॉलेज मैदान में एक दिवसीय दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का उदघाटन श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग सह उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डीसी जिशान कमर, जिला परिषद अध्यक्ष बेवी देवी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य इकरारुल हसन आलम भी शामिल हुए. मंत्री श्री यादव ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर बल दिया. कहा कि अब स्थानीय नीति के तहत नियुक्ति की जायेगी. इसमें मुख्य रूप से 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. सरकार की नीति को मुख्यमंत्री ने अपने गठबंधन एजेंडे में शामिल किया है. कहा कि जल्द ही राज्य में उद्योग का जाल बिछाया जायेगा. देशभर के निवेशकों को आमंत्रित किया जायेगा. डीसी श्री कमर ने कहा कि कौशल विकास पर जिला प्रशासन विशेष ध्यान देकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. जल्द ही बड़ा शिविर लगाकर स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. इस दौरान आयोग सदस्य श्री आलम ने बुनकरों दस्तकारों और हुनरमंदों के हाथ में काम दिये जाने की मांग रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version