चंदनाहाट पंचायत के लांगोडीह गांव के मजदूर की बेंगलुरू में मौत
परदेश कमाने जा रहे मजदूर ने ट्रेन में साथी से की पेट दर्द की थी शिकायत
सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के चंदनाहाट पंचायत के लांगोडीह गांव के मजदूर की बेंगलुरू में मौत हो गयी है. मजदूर का नाम डुलू सोरेन (45 वर्ष) है. मृतक 23 अगस्त को सुंदरपहाड़ी से बेंगलुरू जाने के लिए निकला था. बेंगलुरू पहुंचने के दौरान ही मजदूर गंभीर रूप से बीमार पड़ गया. इसके बाद बेंगलुरू पहुंचने के बाद एक अस्पताल में मजदूर की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक डुलू सोरेन 23 अगस्त को बेंगलुरू कमाने के लिए सुंदरपहाड़ी से निकला था. मृतक के साथ जा रहे लखिंदर मुर्मू ने मृतक के परिजनों को बताया कि बेंगलुरू जाने के दौरान रास्ते में मृतक द्वारा भोजन आदि का सेवन किया गया था. इससे पहले तो मजदूर को पेट दर्द आदि की शिकायत थी. इसको लेकर रास्ते भर मजदूर परेशान रहा. बेंगलुरू में उतरने के बाद मजदूर की हालत अत्यंत खराब हो गयी. इलाज के लिए कर्नाटक के आर पुरम रेलवे स्टेशन से विक्टोरिया अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में आदिवासी मजदूर की मौत हो गयी. मृतक के पिता ने कर्नाटक के रेलवे स्टेशन के आरपीएफ को पत्र लिखकर साथी मजदूर लखिंदर मुर्मू के शव को सौंपें जाने की गुहार लगायी है. बताया कि वे सभी बेंगलुरू जाकर मृतक के शव को लेने में सक्षम नहीं हैं. साथ ही भेजे गये पत्र में यह भी बताया कि उनके बेटे की मौत में किसी प्रकार की शक गुंजाइश आदि नहीं है. उनके बेटे की स्वाभाविक हुई मृत्यु है. शव को मंगाये जाने के लिए स्थानीय विधायक प्रतिनिधि द्वारा भी सरकारी मदद पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि शव को मंगाये जाने की कवायद की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है