गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड अंतर्गत बिसाहा निवासी मजदूर 41 वर्षीय श्रीराम हांसदा का शव मंगलवार को बिसाहा गांव पहुंचा. शव के गांव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की मौत गोली लगने की वजह से हो जाने की बात बताई जा रही है. बताया गया कि मृतक मणिपुर में किसी वाटर सप्लाई पाइप लाइन में कार्यरत मजदूर था. 18 मई शनिवार की रात्रि लगभग सात बजे मजदूर को गाड़ी धकेलने के लिए कुछ लोग उसके अस्थाई आवास से बुलाकर ले गये, जिसके बाद मजदूर को गोली मार दी गयी. मृतक मजदूर के साथ गाड़ी धकेलने में दो अन्य मजदूर भी साथ थे, जो गोली लगने से घायल हो गये. इधर मृतक मजदूर का शव बिसाहा पहुंचने की सूचना मिलते ही पथरगामा बीडीओ अमल जी बिसाहा स्थित मृतक मजदूर के घर पहुंचे व मृतक के आश्रितों को तत्काल सहायतार्थ एक बोरा चावल व नकद राशि प्रदान किया. इस दौरान बीडीओ अमल जी ने कहा कि सरकारी प्रक्रिया के तहत आगे जो भी सुविधा मिल सकेगी, उसके लिए कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा. बता दें कि मृतक अपने पीछे पत्नी पूजा सोरेन, 11 वर्षीय पुत्री रेशमा हांसदा, 7 वर्षीय विवियानी हांसदा, 5 वर्षीय रितिका हांसदा व 3 वर्षीय पुत्र निरोज हांसदा को छोड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है