गोड्डा का बेटा हूं, लोगों की जरूरत पर 24 घंटे रहेंगे तैयार : संजय

श्रम विकास मंत्री का किया गया जोरदार स्वागत, कारगिल चौक पर नागरिक अभिनंदन

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:59 PM

गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव के श्रम एवं नियोजन मंत्री का विभाग नहीं लेने के बाद पहली बार गोड्डा पहुंचने पर जाेरदार स्वागत किया गया. जगह-जगह फूल व माला से लाद दिया गया. उनके सम्मान में स्थानीय कारगिल चौक पर नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि गोड्डा का बेटा हूं. क्षेत्र व जिले के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. जनता के बदौलत ही सम्मान मिला है, यहां के हरेक व्यक्ति को किसी भी जरूरत के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहेंगे. राज्य में विकास के साथ लोगों को रोजगार मिले, उनकी प्राथमिकता में शामिल है.

संजय प्रसाद यादव का जनता के साथ हमेशा रहा जुड़ाव : इकरारूल

इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने मंच संचालन करते हुए कहा कि संजय प्रसाद यादव का जुड़ाव जनता के साथ हमेशा रहा है. विधायक रहते या ना भी रहने पर भी क्षेत्र के लोगों से अपना लगाव बरकरार रखा. इस दौरान झामुमो के जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव ने भी अपनी बातों को रखा. मंत्री का सम्मान बुके एवं शॉल ओढाकर किया गया. मौके पर सुरेश यादव, धनंजय प्रसाद यादव, धनंजय प्रसाद महतो, जाहिद इकबाल के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न पार्टी के लोग उपस्थित थे. श्री यादव का सरकंडा के मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रतिमा स्थल पर असनबनी के नागरिकों द्वारा सम्मानित किया गया. श्री यादव ने पहले स्व आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर नौशाद आलम, हाजी इकरारूल हसन आलम, मुजीब आलम, राजेश अंसारी, जयाउद्दीन अंसारी, मो समसाद, तनवीर अंसारी, इसलाम , छोटू अंसयारी, मुन्ना अंसारी, राजेश खान, सरीफ अंसारी, समसुददीन अंसारी, सलीम उर्फ चट्टान, मो इदरिस उर्फ छोटू आदि मौजूद थे.

पोड़ैयाहाट में मंत्री का किया गया जोरदार स्वागत

झारखंड के श्रम नियोजन सह उद्योग मंत्री का पोड़ैयाहाट पहुंचने पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. झामुमो नेता घनश्याम यादव की अगुआई में स्वागत किया गया. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि मंत्री नहीं, यहां का बेटा बनकर कार्य करूंगा. जनता का विकास का सपना है, उसे पूरा करूंगा. पोड़ैयाहाट में सम्मान समारोह से पूर्व कारुडीह चौक पर प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर के नेतृत्व में स्वागत हुआ. पोड़ैयाहाट में झामुमो नेता राजेंद्र दास, अवध किशोर हांसदा, प्रणव मंडल, सुनील यादव, राजेश हांसदा, चुनचुन यादव, कुंदन सिंह, शंकर मंडल, जगदीश हेंब्रम, अर्चना देवी, लीलमुनी सोरेन, पुष्पेंद्र टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version