घूम कर मतदान के प्रति मतदाताओं को प्रेरित करेगा जागरुकता रथ : डीसी
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर एलइडी जागरुकता वैन रवाना
गोड्डा समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी मौन प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर टीवी स्क्रीन, वीआर यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त जागरूकता रथ को रवाना किया. रथ को हरी झंडी दिखाते हुए डीसी श्री कमर ने कहा कि जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में भ्रमण कर आम लोगों को ऑडियो-वीडियो विजुअल के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया जायेगा. साथ ही एक जून को मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित करने का काम किया जायेगा. वैन में हेड माउंटेड डिस्प्ले वीआर बॉक्स के माध्यम से आमजन वर्चुअल रियलिटी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वीडियो को देख सकेंगे. श्री कमर व अन्य अधिकारियों ने वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु तैयार किये गये कंटेंट का भी जायजा किया. डीसी ने स्वयं भी वर्चुअल रियलिटी यंत्र का प्रयोग कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. कहा कि जागरूकता रथ नियमित रूट चार्ट के अनुसार गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगी. जागरूकता वाहन टीवी स्क्रीन, वीआर यंत्र, जीपीएस, ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुसज्जित है. प्रयोग कर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किये जाने की बातों पर बल दिया. मौके पर डीडीसी स्मिता टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका बास्की, जिला नियोजन पदाधिकारी पदमा कुमारी, गोला फेंक के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट पवन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.