चुनाव : 22 से बिकेगा दूसरे चरण का नामांकन पर्चा, तैयारी तेज

22 अक्तूबर से दूसरे चरण का नामांकन परचा बिकेगा. गोड्डा व पोड़ैयाहाट विस का नामांकन परचा अनुमंडल परिसर में ही बिकेगा. दोनों विस का नामांकन एक ही परिसर में किया जायेगा. 17 गोड्डा विस के लिए नामांकन की प्रक्रिया एसडीओ के कार्यालय में की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:39 PM

विस चुनाव. गोड्डा व पोड़ैयाहाट का नामांकन एसडीओ कार्यालय में होगा, हुई बैरिकेडिंग प्रतिनिधि, गोड्डा 22 अक्तूबर से दूसरे चरण का नामांकन परचा बिकेगा. गोड्डा व पोड़ैयाहाट विस का नामांकन परचा अनुमंडल परिसर में ही बिकेगा. दोनों विस का नामांकन एक ही परिसर में किया जायेगा. 17 गोड्डा विस के लिए नामांकन की प्रक्रिया एसडीओ के कार्यालय में की जायेगी. जबकि 16 पोडैयाहाट विस के नामांकन की प्रक्रिया एसडीओ कोर्ट में की जाएगी. नामांकन को लेकर अनुमंडल परिसर में तैयारी की जा रही है. अनमंडल परिसर दक्षिणी छोर पर बैरिकेडिंग की गयी है. शहीद स्तंभ परिसर की तरफ से नामांकन के लिए उम्मीदवार को प्रवेश कराया जायेगा. दोनों विस के लिए उम्मीदवार नामांकन के लिए अलग-अलग तरीके से प्रवेश करेंगे. शनिवार को नामांकन के लिए एसडीओ बैजनाथ उरांव के कार्यालय को दुरुस्त कराया गया. वहीं पोड़ैयाहाट विस नामांकन कक्ष को भी सुसज्जित कर दिया गया है. दोनों विस के कक्ष के बाहर कार्यालय प्रवेश द्वार का स्टीकर चिपका दिया गया है. ताकि उम्मीदवारों को नामांकन की प्रक्रिया में परेशानी नहीं हो. इसके अलावा अनुमंडल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायेंगे. गेट पर ही दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जानकारी के अनुसार प्रत्येक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ तीन-तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी लगाये गये हैं. गोड्डा विस के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के तौर पर बीडीओ दयानंद जायसवाल, बसंतराय के श्रीमान मरांडी और पथरगामा के बीडीओ रहेंगे, जबकि पोड़ैयाहाट के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के तौर पर बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, गोड्डा सीओ ऋषिराज समेत अन्य रहेंगे. वहीं महगामा विस के लिए नामांकन की प्रक्रिया महगामा अनुमंडल परिसर में की जायेगी. वहां एसडीओ आलोक वरन केसरी रिटर्निंग आफिसर रहेंगे. इनके साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीडीओ अभिनव आनंद, विजय मंडल व बोआरीजोर बीडीओ रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version