चिलकारा में 106 बोतल शराब जब्त, मधेपुरा व भागलपुर का दो कारोबारी गिरफ्तार

ऑटो पर लादकर ले जाया जा रहा था शराब, देर शाम आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 10:43 PM

गोड्डा जिले के पथरगामा के चिलकारा गांव में अवैध शराब का कारोबार कर रहे बिहार के दो कारोबारियों को उत्पाद विभाग की टीम ने रंगेहाथ धर दबोचा है. गिरफ्तार कारोबारियों के पास से टीम को एक ऑटो में लदे तकरीबन 40 लीटर नकली विदेशी शराब बरामद किया गया है. शराब को 106 बोतलों में पैक करके रखा गया था. आबकारी विभाग के दारोगा नीलेश सिन्हा ने बताया कि बीती शाम सूचना पर कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तार शराब कारोबारी का संबंध बिहार के भागलपुर व मधेपूरा जिले से है. भागलपुर के कारोबारी का नाम बाले यादव व मधेपुरा जिले के निवासी का नाम सिकंदर शर्मा है. बताया कि बोतलों में नकली शराब भरकर ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने पर ऑटो की जांच पड़ताल की गयी. ठीक तरीके से देखने पर नकली शराब की खेप बरामद की गयी तथा दोनों को वहीं पर हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए आबकारी विभाग का कार्यालय लाया गया. अवर निरीक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि दोनों पथरगामा के किसी अंदरूनी क्षेत्र से शराब ला रहा था. इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. शराब ले जाने में प्रयुक्त ऑटो को भी बरामद किया गया है. बताया कि तैयार नकली शराब की खेप को बिहार के जिलों में खपाया जाना था. बताया कि आरोपी शराब की खेप को ऑटो में लादकर महागामा के दिग्घी होते हुए बिहार ले जा रहा था. इसी बीच टीम द्वारा पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किये जाने के बाद जेल भेज दिया. टीम में उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी व होमगार्ड के जवान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version