दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का लोबिन ने किया उत्साहवर्धन
महागामा प्रखंड क्षेत्र के नूनाजोर पंचगाछी मैदान में अमर शहीद बाबा तिलका मांझी के जन्मोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस दौरान प्रतियोगिता में लांगड़े नृत्य, घड़ा रेस, जलेबी रेस, 200 व 800 मीटर दौड़, बुद्धि परीक्षा, अंधा घड़ा रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, तीरंदाजी, बम ब्लास्ट, सुई धागा सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में क्षेत्र के दर्जनों गांव के बालक- बालिका प्रतिभागियों ने भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया. इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, मिस्त्री मरांडी,मुखिया सावित्री हेंब्रम, मेला समिति अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान प्यारे लाल मुर्मू, अजय हेंब्रम सहित अन्य अतिथियों ने आकर्षक उपहार व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया. मौके पर पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं वीर शहीद बाबा तिलकामांझी के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्श विचारों को आत्मसात करने की अपील किया. मौके पर आदिवासी सभ्यता संस्कृति को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया. दो दिवसीय मेला में विभिन्न प्रतियोगिता को देखने के लिए नूना जोर, अमडीहा, पंचगाछी, माल भागा बांध, बैजनाथपुर, गोरंटिया,शिवकिता, महादेव बथान,पलहारपुर, लहठी सहित अन्य गांव के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है