बसंतराय के खुर्द मांजर गांव में कीटनाशक खाकर महिला ने दी जान

स्थानीय ग्रामीणों ने बसंतराय थाना को दी घटना की सूचना

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 11:15 PM

घर में पारिवारिक कलह में 50 वर्षीय महिला ने कीटनाशक दवा खाकर जान दे दी. मामला बसंतराय के खुर्द मंजर गांव का है. गांव के छत्तीस रविदास की पत्नी रेखा देवी ने पारिवारिक कलह में कीटनाशक खा ली. कीटनाशक खाने के बाद महिला की हालत बिगड़ गयी. घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं रहने के कारण महिला की हालत बिगड़ती गयी और उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है घर में वह अकेली थी. घर के सभी लोग खेत में काम करने गये थे. घर आने पर देखा तो उसकी मौत हो गयी थी. स्थानीय ग्रामीणों ने बसंतराय थाना को घटना के सूचना दी. सूचना पाकर बसंतराय पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. वहीं घटना के बारे में विशेष कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. घटना के बाद परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

लगातार चार दिनों में खुदकुशी का चौथा मामला

जिले में खुदकुशी का मामला लगातार चार दिनों से हो रहा है. चार दिन पहले राजाभिठा की चंदा कुमारी, तीसरे दिन मुरलीडीहा गांव गुड्डू महतो, दूसरे दिन पथरगामा के धमसांय का विशाल कुमार व चौथे दिन बसंतराय में विवाहिता ने जान दे दी. हालांकि पिछले तीनों मामले में फंदे से लटकर खुदकुशी हुई है. वहीं मामले पर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version