गोड्डा : 11वीं ट्रेन गोड्डा से गोमतीनगर के परिचालन के बाद अब 12वीं ट्रेन का आज उदघाटन किया जाएगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे गोड्डा से खुलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. हालांकि आज यह ट्रेन मुंबई से लौटेगी. रविवार से इस ट्रेन का गोड्डा से नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा. प्रत्येक रविवार को यह ट्रेन गोड्डा से खुलकर इटारसी आदि होते हुए लोकमान्य टर्मिनल तक जाएगी. नये ट्रेन के परिचालन को लेकर मालदा डिविजन के डीआरएम विकास चौबे के भी आने की संभावना है. देर शाम गोड्डा स्टेशन पर सांसद पहुंचकर लोकमान्य तिलक ट्रेन को रिसीव करेंगे तथा ट्रेन से गोड्डा आ रहे यात्रियों का भी स्वागत करेंगे. यह भी ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने के बाद जिलेवासियों को कुल 12 ट्रेनें मिल जाएगी. नये ट्रेन के परिचालन के साथ ही अब गोड्डा सीधे देश के व्यापारिक राजधानी मुंबई से जुड़ जाएगी. यह ट्रेन गोड्डा से 12335 बनकर खुलेगी. यह प्रत्येक रविवार को यहां से सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर खुलेगी. ट्रेन भागलपुर होते हुए मुंबई जाएगी.
गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन की मिल चुकी है सौगात :
बीते 24 फरवरी को गोड्डा स्टेशन से गोड्डा-गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन की जिलेवासियों को पहले ही सौगात मिल गयी है. उदघाटन समारोह में गोड्डा पहुंचे सांसद ने नई ट्रेन के परिचालन की घोषणा की थी. इसको आज अमलीजामा पहनाया जाएगा. गोमतीनगर के रूप में 11वीं ट्रेन का परिचालन किया गया है.
हंसडीहा-मोहनपुर नई रेल लाइन का भी पीएम करेंगे उदघाटन
दूसरी ओर आज पीएम नरेंद्र मोदी धनबाद से हंसडीहा-मोहनपुर नये रेल लाइन के निर्माण का उदघाटन करेंगे. इस रेल लाइन को पहले ही बनाकर तैयार कर दिया गया है, जिसका उदघाटन किया जाएगा. उदघाटन के कारण ही नयी ट्रेन का परिचालन इस पर शुरू नहीं हो पा रहा था. उदघाटन के बाद संभवत नयी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन गोड्डा से देवघर के बीच किया जाएगा. सांसद डॉ दुबे ने स्वयं नयी ट्रेन के परिचालन की घोषणा की थी.