झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर पोस्टल वोटिंग में गोड्डा नंबर वन, डाले गये 4293 वोट

सिंहभूम लोस में सबसे कम मात्र 156 पोस्टल वोट पड़े

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:18 PM

गोड्डा लोकसभा में इस बार पोस्टल वोट डालने के मामले में पहले स्थान पर है. गोड्डा में 22 से 29 मई तक पोस्टल वोटिंग में सबसे ज्यादा 4293 वोट डाल कर रिकार्ड बना है. दूसरे स्थान पर राजमहल लोकसभा रहा, जहां 961 मत डाले गये है. पोस्टल वोटिंग में तीसरे स्थान पर कोडरमा रहा. इस लोक सभा में कुल 81 वोट डाला गया है. वहीं सबसे कम पोस्टल वोटिंग सिंहभूम लोक सभा में हुआ, यहां मात्र 15 वोट ही पड़े हैं. वहीं दुमका में 80, हजारीबाग में-70, लोहरदग्गा में 68, धनबाद में 66, पलामू में 63, राजधानी रांची में 51, चतरा में 48, गिरीडीह में 44 वोट, खूटी में 39 एवं जमशेदपुर में 25 वोट डाले गये हैं. वहीं डाक मतपत्र के माघ्यम से डाले गये अंतिम तिथि 29 मई को गोड्डा में 318, राजमहल में 158, दुमका में 15, जमशेदपुर में 04, रांची में 16, धनबाद में 17, गिरीडीह में 07, चतरा में 16, कोडरमा में 24, हजारीबाग में 11, पलामू में 12, लोहरदग्गा में 13 ,खूंटी में 05 तथा सिंहभूम में 03 वोट डाले गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version