बासंती नवरात्र के महाअष्टमी को माता दर्शन के लिए जुटी भीड़, गुलजार बाग मंदिर परिसर में दिन भर आते रहे श्रद्धालु

श्रीश्री 108 मां चैती दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी पर बड़ी संख्या में भक्तों ने माता का दर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:54 PM

गोड्डा, स्थानीय गुलजार बाग स्थित श्रीश्री 108 मां चैती दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी पर बड़ी संख्या में भक्तों ने माता का दर्शन किया. माता के मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों की भीड लगी रही. मां का दर्शन कर महिलाओं ने चढ़ावा के रूप में थाल चढ़ाया. तपती गर्मी के बावजूद भक्तों ने मां का दर्शन कर पूजन किया. मंदिर में लगातार पहली पूजा से दुर्गा सप्तशती पाठ स्थानीय पुरोहितों द्वारा किया जा रहा है. दोपहर को मंदिर में चंडी पाठ के समापन के बाद आरती की गयी. मंदिर से समीप श्री राम दरबार में लगातार पहली पूजा से ही श्रीराम धुन 24 पहर किया जा रहा है. आसपास के करीब दस गांवों की कीर्तम मंडली पाली में आकर कीर्तन कर रहे हैं. कीर्तन का समापन 18 अप्रैल को संपन्न होगा. गुरुवार को ही मंदिर प्रांगण से भव्य शोभा यात्रा के साथ दर्जनों अखाड़ा व बाजे-गाजे के साथ माता दुर्गा की प्रतिमा शहर में निकाली जायेगी. देर रात प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. इसको लेकर पूजा कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी के साथ जिला प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद रहेगी. भव्य विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर पूरी तैयारी भी कर ली गयी है. हनुमान मंदिरों में आज लहरेगा हनुमत पताका शहर के करीब दो दर्जन हनुमान मंदिरों के अलावा आसपास के मंदिरों में हनुमत पताका लहरेगा. हनुमान की पूजा अर्चना के साथ भक्त पूरी निष्ठा के साथ पूजा में शामिल होंगें. शहर में इसको लेकर दिन भर विभिन्न दुकानों में हनुमत पताका की खूब बिक्री हुई.

Next Article

Exit mobile version