शहर के मुख्य बाजार में मां काली मंदिर सजधज कर तैयार

आज देर रात मां काली की होगी पूजा अर्चना

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 11:30 PM
an image

गोड्डा जिले भर में आज गुरुवार को दिवाली मनायी जायेगी. आज के ही दिन जिले भर के मंदिरों में मां काली की पूजा-अर्चना भी की जायेगी. इधर शहर के मुख्य बाजार स्थित श्रीश्री 108 मां बड़ी काली मंदिर पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो गया है. मां काली मंदिर के साथ-साथ कारगिल चौक से लेकर पूरे बाजार को झिलमिल रोशनी से नहलाया गया है. मंदिर में लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. गुरुवार को दिवाली के साथ देर रात मां काली की पूजा अर्चना भी की जायेगी. वहीं मुख्य रूप से कझिया नदी के तट कनवारा परसा गांव में मां श्मशान काली मंदिर में गुरुवार की शाम से ही पूजा-अर्चना आयोजित की जायेगी. पूजा के दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है. वहीं देर रात माता के मंदिर में महाप्रसाद का भी वितरण किया जायेगा. शहर के ही गंगटा मुहल्ले में प्रसिद्ध मां काली मंदिर में भी आज रात पूजा अर्चना के साथ अगले दिन मेले का आयोजन किया जायेगा. चपरासी मुहल्ले के मंदिर में भी मां काली की पूजा अर्चना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version