गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी पंचायत अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में दिव्यांग नेमानी कुंवर, पेरू कुंवर का घर पूरी तरह से जल गया. वहीं आग की चपेट में आने से पड़ोसी सुबोध कुंवर का भी घर आंशिक रूप से जल गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अगलगी पीड़ित परिवार के लोग बहियार के खेत में काम करने गये थे. इस दौरान घर में अचानक आग लग गयी. घर में लगी आग की लपटों को देखकर ग्रामीण जुट गये एवं पंपिंग सेट की मदद से आग बुझाया. इस दौरान आग बुझाने में देर होने के कारण घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में मजदूर पेरू कुंवर का गन्ना पेरने वाला जूस मशीन जलकर पूरी तरह राख हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि गन्ना मशीन से जूस बेचकर वह परिवार का जीवन-यापन करता था. आग लगने की घटना में पीड़ित परिवारों के घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, नकदी सहित सभी सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना महागामा थाना को दिये जाने के बाद थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से जानकारी ली. घटना के बाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परवेज आलम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने कहा कि आग लगने के दौरान तेज पछुआ हवा चलने से आग भड़क गयी. इसके कारण आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इससे बड़ी घटना टल गयी नहीं तो और भी घर आग की चपेट में आ सकते थे. अगलगी के दौरान पीड़ित परिवार के सदस्य घर को जलता देख बिलख रहे थे. अगलगी की घटना से पीड़ित परिवारों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है. आग लगने के वजहों का पता नहीं चल सका है.
महागामा के दियाजोरी में आग लगने से दो घर जले, लाखों की क्षति
ईख का रस तैयार वाला मशीन भी जलकर हुआ खाक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement