21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने डायल 112 को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

ऑटो, टोटो व स्कूल बस में पोस्टर चिपकाकर किया जागरूक

पथरगामा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय बालक पथरगामा, बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा, एसबीएसएसपीएस जे इंटर कॉलेज पथरगामा के साथ-साथ योगिनी मंदिर के समीप महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. जागरूकता अभियान की अगुआई करते हुए पथरगामा थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने मुख्य रूप से डायल 112 के बारे में स्कूल, कॉलेज के बच्चे, शिक्षक एवं स्थानीय लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया. इस क्रम में पुलिस ने ऑटो, टोटो एवं स्कूल बस में डायल 112 का पोस्टर चिपकाकर जागरूकता अभियान चलाया. दौरान थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने कहा कि महिला व बच्चियों के साथ कोई व्यक्ति अभद्रता से पेश आता है, तो डायल 112 का प्रयोग करें. कहा कि पुलिस आपको त्वरित सुविधा पहुंचाएगी. कहा कि चालक गलत रवैया अपना रहा हो या फिर उसने वाहन चलाने के वक्त शराब पी रखी हो, तो अवश्य इसकी शिकायत 112 पर करें. थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसे मामलों की शिकायत 112 के अलावा पथरगामा थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 9431134786 व पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्स एप व फोन नंबर पर भी किया जा सकता है. मौके पर अवर निरीक्षक रामविनय सिंह के साथ-साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें