Loading election data...

जीते हुए प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी ने दिये सर्टिफिकेट

महागामा एसडीओ ने दीपिका पांडेय सिंह को दिया जीत का प्रमाण पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:36 PM
an image

गोड्डा विस के प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव को जीत के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बैजनाथ उरांव ने सर्टिफिकेट प्रदान किया. प्रमाण पत्र लेने के दौरान संजय यादव के साथ उनकी पत्नी कल्पना देवी, पुत्र रजनीश कुमार व राजद नेता थे. वहीं महागामा के एसडीओ आलोक वरन केसरी द्वारा दीपिका पांडेय सिंह को जीत के बाद प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान दीपिका पांडेय सिंह के साथ उनके पति रत्नेश कुमार सिंह व कांग्रेस नेता व समर्थक थे. जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह पोड़ैयाहाट के निर्वाची पदाधिकारी रितेश कुमार जायसवाल ने भी पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया. तीनों सर्टिफिकेट विस के तीनों जीते हुए प्रत्याशियों को उनके मतगणना हॉल में प्रदान किया गया. तीनों विस के प्रत्याशियों ने प्रमाण पत्र पाकर अधिकारियों का आभार जताया. कहा कि सबों ने मिलकर बेहतर प्रयास किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version