आकर्षक तरीके से सजाये गये पूजा पंडाल
श्रद्धालुओं के बीच सामूहिक रूप से महाप्रसाद वितरित
महागामा प्रखंड के हनवारा क्षेत्र में विद्यालय एवं घर में छात्रों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को ही छात्रों द्वारा प्रतिमा लायी गयी और साथ ही आकर्षक तरीके से प्रतिमा व पूजा पंडाल को सजाने का काम किया जा रहा है. छात्रों में पूजा को लेकर विशेष रूप से उत्साह है. माता विद्यादायिनी की पूजा अर्चना में लगे हैं. छात्रों ने बताया कि सोमवार की सुबह 9:00 बजे नियमानुसार विधिपूर्वक धार्मिक मंत्रोच्चारण, भक्ति भावना, आस्था, विश्वास के साथ पूजा, पाठ, हवन कराया जाएगा. प्रतिमा का दर्शन करने व पूजा करने के लिए आने वाले तमाम श्रद्धालुओं के बीच सामूहिक रूप से प्रसाद और महाप्रसाद भी वितरित की जाएगी. संध्या के समय विशेष महाआरती होगी और कीर्तन, भजन, शिवचर्चा भी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है