मां की शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच बांटा गया महाप्रसाद

हर साल विसर्जन के अवसर पर तैयार किया जाता है महाप्रसाद

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 11:45 PM

गोड्डा में मां की शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शहर के नहर चौक पर 10 क्विंटल चावल से खिचड़ी महाप्रसाद तैयार किया गया था. हर साल चैती नवरात्र के विसर्जन के अवसर पर समाजसेवियों की ओर से खिचड़ी प्रसाद को तैयार किया जाता है तथा हजारों भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाता है. आयोजक समिति के सदस्य विनोद प्रसाद भगत ने बताया कि इस बार कुल 10 क्विंटल चावल से खिचड़ी प्रसाद तैयार किया गया है. बड़ी संख्या में जुलूस व अखाड़ा समितियों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है. बताया कि प्रसाद वितरण के लिए कुल पांच-पांच ड्रमों में प्रसाद भरकर रख दिया गया था. प्रसाद वितरण के दौरान भारी भीड उमड़ती है. बताया कि हर साल इसी जगह प्रसाद का वितरण किया जाता है. समिति में विनोद भगत के अलावा पंकज शर्मा, जितेंद्र मंडल, ललन भगत, प्रमोद साह, राजेश कुमार, अमरनाथ साह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version