महान शिक्षाविद व कुशल प्रशासक थे महात्मा नारायण दास ग्रोवर : प्राचार्य
बहुमुखी प्रतिभा के धनी महात्मा नारायण दास ग्रोवर सादगी और सेवा की प्रतिमूर्ति थे
डीएवी स्कूल ऊर्जानगर में महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान विद्यालय में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय परिवार के सदस्यों ने महात्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण पर पुष्पांजलि अर्पित की. प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने बताया कि महान शिक्षाविद, कुशल प्रशासक एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी महात्मा नारायण दास ग्रोवर सादगी और सेवा की प्रतिमूर्ति थे. गरीब आदिवासियों के लिए उनके हृदय में अपार प्रेम था. बिहार-झारखंड में लगभग 200 डीएवी विद्यालय खोलने में उनकी महती भूमिका रही है, जिससे शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी देश की सेवा कर रहे है. प्यार से लोग महात्मा ग्रोवर को झोलेवाला बाबा कहते थे. शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर ए. हक, नितेश कुमार, विकास मिश्र, बंदना चटर्जी, ज्योति, स्मृति, संस्कृति, ममता सहित छात्र-छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है