22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैलेंद्र भगत हत्याकांड में मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

रिमांड पर अपने साथ ले गयी पोड़ैयाहाट थाने की पुलिस

गोड्डा, शैलेंद्र भगत हत्याकांड मामले में नामजद मुख्य आरोपी बिट्टू यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सुबह 10 बजे हत्यारोपी बिट्टू यादव ने एसडीजेएम के कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पोड़ैयाहाट थाने की पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया गया है. पुलिस हत्याकांड मामले में और भी कई सवाल पूछताछ करेगी. रिमांड पर लिये जाने की पुष्टि पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विपिन यादव ने की है. मालूम हो कि बीते चार अप्रैल की शाम तकरीबन 6.30 बजे पोड़ैयाहाट के भाजपा नेता शैलेंद्र भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उनके पुत्र ने पोड़ैयाहाट थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें मुख्य आरोपी बोहरा गांव का बिट्टु यादव, द्रुपद गांव का अंकित यादव, बिहार के बौंसी के श्याम बाजार का अंकित यादव व पोड़ैयाहाट के रोहित कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस ने अन्य की संलिप्तता दिखाते हुए पूर्व में तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. तीनों की संलिप्तता की पुष्टि हो चुकी है. घटना के चार दिन के बाद बिट्टू ने कोर्ट में सरेंडर किया है. हालांकि हत्यारोपियों को पकड़ने का दबाव पुलिस पर था. कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. इसके बाद बिट्टु ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पर गोली मारनेवाला का मुख्य आरोपी अंकित यादव अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. बताया जाता है कि अंकित ने ही शैलेंद्र भगत के सीने में गोली मारी थी. अब बिट्टू के सहारे पुलिस फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने में जुट गयी है. हत्याकांड के कारणों में पुलिस जुट गयी है. जल्द उद्भेदन करने दावा भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें