22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 क्विंटल जावा महुआ और 60 लीटर देसी शराब किया नष्ट

अवैध शराब कारोबारियों पर की बड़ी कारवाई, पुलिस की पहुंच से दूर कारोबारी

बसंतराय थाना क्षेत्र के राहा पंचायत अंतर्गत गोरगम्मा गांव में मंगलवार को उत्पाद विभाग ने अचानक कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण कर रहे महुआ देसी भट्टी को ध्वस्त कर बड़ी मात्रा में तैयार जावा महुआ को नष्ट करते हुए अवैध देसी शराब को नष्ट किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की कार्रवाई के दौरान शराब बनाने वाले मौके से भागने में सफल रहे. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निलेश सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोरगामा गांव में नागो मंडल, कैलाश मंडल, फंटूश मंडल, पंकज मंडल द्वारा अवैध शराब निर्माण करने के लिए भट्टी चलाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध करवाई की गयी. बताया कि लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. हर हाल में अवैध शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा. जानकारी हो कि बसंतराय थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब का निर्माण किया जाता रहा है, जहां उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस द्वारा समय-समय पर छापेमारी कर इसके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन पुलिस एवं विभाग के लाख प्रयास के बावजूद बसंतराय प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध देसी शराब कारोबारियों के हौसले सातवें आसमान पर है. रात-दिन अवैध शराब निर्माण का कार्य बदस्तूर जारी है. बहरहाल पुलिसिया कार्रवाई से शराब भट्टी को नष्ट किये जाने और अवैध शराब बरामद किये जाने के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है. मौके पर उत्पाद विभाग के कई जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें