बीमारी से परेशान अधेड़ ने फंदे में झूल कर दी जान
बीमारी से परेशान अधेड़ ने फंदे में झूल कर दी जान
गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत दलदली गोपालपुर पंचायत के ईश्वरचक गांव के बहियार में पेड पर फंदा लगाकर 55 वर्षीय आदिवासी प्यारेलाल हेंब्रम ने जान दे दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी विजय केरकट्टा ने बताया कि बुधवार कि सुबह ग्रामीण द्वारा सूचना दी गयी कि ईश्वर चक गांव के बहियार के पेड़ पर आदिवासी ग्रामीण फंदे में झूल कर जान दिया है. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीणों से पूछताछ के माध्यम से मालूम हुआ कि मृतक ठाकुरगंगटी प्रखंड के गमरहा फुलवरिया गांव का रहने वाला है. मृतक अपने ससुराल ईश्वरचक में कई वर्षों से रह रहा था तथा मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता था. मृतक की पत्नी तालाकुड़ी हांसदा ने बताया कि मृतक पेट की बीमारी से कई महीनों से जूझ रहा था. इलाज भागलपुर से चल रहा था. बीमारी से तंग आकर मृतक ने अपनी जान दे दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है