सखी मंडल से जुड़ी सदस्यों को संकुल से उपलब्ध करायी जाये ऋण राशि

मानिकपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:16 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड कार्यालय भगैया के कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक संकुल की अध्यक्ष विनीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में भारतीय स्टेट बैंक भगैया शाखा के शाखा प्रबंधक नौशाद अहमद ने शिरकत किया. साथ ही दुमका जिले के दुमका सदर प्रखंड अंतर्गत भुरकुंडा संकुल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और कर्मियों ने मॉडल सीएलएफ का एक्सपोजर विजिट कर संकुल से जुड़े कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की. बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गयी. पिछली बैठक की समीक्षा, ग्राम संगठन के कामकाज की समीक्षा, ग्राम संगठन का ग्रेडिंग, ऋण मांग, जमा, बकाया राशि पर चर्चा, नया ऋण मंजूरी पर चर्चा, सहकारी समिति में शेयर जमा पर चर्चा, जैद फसल पर चर्चा, पशुधन विकास पर चर्चा, उद्यमी को ऋण देने पर चर्चा, सलाहकार समिति का बैठक पर चर्चा, क्षमता वर्धन प्रशिक्षण पर चर्चा, पॉश एक्ट पर जानकारी दी गयी. विभिन्न एजेंडों पर चर्चा कर कार्य को पूर्ण करने के लिए जानकारी दी गयी. सखी मंडल से जुड़े सदस्यों को संकुल से ऋण राशि उपलब्ध करायी जाये, जिससे विभिन्न प्रकार के आजीविका गतिविधियां कर आर्थिक, सामाजिक रूप से सशक्त हो रही है. शाखा प्रबंधक नौशाद अहमद द्वारा बैंक से संबंधित कार्यों में संकुल से जुड़े सदस्यों को बैंक लिंकेज, मुद्रा लोन, अटल पेंशन, बीमा योजना, ऋण लेन-देन कार्यों में सहयोग करने की जानकारी दी. बैठक में जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश, बीपीओ एंटरप्राइजेज चंदन ठाकुर, एफटीसी मो शमीम अख्तर, सीसी दिवाकर मंडल, बीएपी शंकर गुप्ता, संकुल की अध्यक्ष विनीता देवी, सचिव सोनी देवी, संकुल मैनेजर पुष्पा कुमारी पंडित, लेखापाल कंचन कुमारी, काजल कुमारी, संकुल कैडर मीना देवी, गायत्री देवी, मनोज कुमार के अलावा सोलह ग्राम संगठन की अध्यक्ष सचिव ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version