चुनाव कराने गोड्डा आये राजस्थान के पुलिस कर्मी की गंगा में डूबने से मौत

कहलगांव में गंगा स्नान के दौरान डूबे मनोज मीणा

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:12 PM
an image

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के मेहरमा में चुनाव कराने गोड्डा आये राजस्थान के एक पुलिस कर्मी की कहलगांव में गंगा स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. मृतक का नाम मनोज कुमार मीणा बताया जाता है. मृतक जवान राजस्थान जिले के खाटू श्याम थाना क्षेत्र के किसी स्थान का रहने वाला बताया जाता है. मृतक जवान मनोज सिंह मीणा सोमवार की सुबह गंगा स्नान करने एक अन्य पुलिस कर्मी के साथ गये थे. नहाने के दौरान जवान का पैर फिसल गया और गंगा में डूबने से मौत हो गयी. साथी जवान ने ही गोड्डा में अपने पदाधिकारी को सूचित किया. इसके बाद पदाधिकारी द्वारा पुलिस कप्तान को सूचित किया गया, जिसके बाद महागामा अनुमंडल की पुलिस रेस हो गयी. जवान के शव को देर शाम गंगा से तैराक व गोताखोर के माध्यम से निकाला गया. शव को पोस्टमॉर्टम कराये जाने के लिए भागलपुर भेजा गया है. वहां से सीधे राजस्थान ले जाया जाएगा. बलबड्डा थाना प्रभारी के अनुसार जवान की पूरी टीम को बलबड्डा हाइस्कूल प्रांगण में ठहराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version