पूजा पंडालों में तैनात रखें महिला व पुरुष वॉलेंटियर : सीओ

पूजा को संचालित किये जाने को लेकर पूजा समितियों को कई निर्देश दिये

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 11:32 PM
an image

गोड्डा मुफस्सिल थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से बीडीओ दयानंद जायसवाल, सीओ ऋषिराज सहित सर्किल इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक, थाना प्रभारी कृष्णा साहा के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल थे. सीओ व बीडीओ ने इस बार पूजा को संचालित किये जाने को लेकर पूजा समितियों को कई निर्देश दिये. बताया कि इस बार पूजा पंडालों में पुरुष वॉलेंटियर के साथ-साथ महिला वॉलेंटियर भी बहाल करें. इसका कारण है कि महिलाओं के साथ पूजा पंडाल में चेन स्नेचिंग होती है. इसको रोके जाने का उपाय करें. इसको लेकर ड्रेस आदि दिये जाने को कहा. साथ ही पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे का हर हाल में प्रबंध करने को कहा गया, ताकि गड़बड़ी करने वाले तत्व चिह्नित किये जा सकें. इसको लेकर पूजा कमेटियों को प्रचार आदि करने को कहा गया है. पूजा समितियों से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version