सिकटिया से रामनगर तक लगा भीषण जाम, रेंगते रहे वाहन
जिले के कई आलाधिकारी भी जाम में फंसे रहे
नरेंद्र मोदी की सभा समापन के बाद कार्यक्रम स्थल से रामनगर व कारगिल चौक तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोग जाम में फंसे रहे. छोटी-बड़ी गाड़ियां जाम कारण रेंगती रही. बाइक सवार तो शुरूआती समय में जैसे-तैसे निकल गये, परंतु दूरदराज गांव से आये लोगों के बस, कार व अन्य वाहनों को निकलने में पसीना छूट गया. पॉलीटेक्निटक कॉलेज से सिकटिया चौक तक पहुंचने में ही आधा घंटे का समय बीत गया. कार्यक्रम के समापन के समय पुलिस ने भी किनारा कर लिया था, जिसका परिणाम हुआ कि आम से लेकर खास तक भीड़ के चंगुल में जहां-तहां फंसे रहे. जिले के कई आलाधिकारी भी जाम में फंसे रहे. बाद में पुलिस को जाम हटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. जाम में फंसे रहने के कारण दूरदराज से आये लोगों को जाने में काफी देरी हुई. उनका वाहन घंटों जाम में फंसा रहा. पुलिस कर्मियों को लाने वाली बसें भी जाम में फंसी रह गयी. तकरीबन दो घंटे तक जाम से लोगों को छुटकारा नहीं मिल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है