चपरासी टोला मुहल्ले में पार्ट टू की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव

युवती के गले में मिला फंदे का निशान

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:39 PM

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के चपरासी टोला मुहल्ले में एक मई की सुबह बीए पार्ट टू की छात्रा का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया है. युवती का नाम पल्लवी प्रभा (18 वर्ष) पिता रितेश कुमार दास है. शव घर के एस्बेस्टस में लगे बांस से लटका हुआ था. हालांकि घटना 30 अप्रैल की बतायी जाती है. युवती की मां शादी समारोह में भाग लेने कौड़ी बहियार गांव गयी थी. लड़की घर में अकेली थी. लड़की ने बांस में फंदे से लटका कर जान दी गयी है. सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को आशंका हुआ. घर के अंदर झांक कर देखा तो युवती का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही शव को उतार लिया गया था. युवती के गले में फंदे का झुलता हुआ निशान पाया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम संबंध का है. युवती का मुहल्ले के युवक से ही प्रेम संबंध था. युवती प्रेमी से शादी करना चाहती थी. लेकिन मां को यह बात स्वीकार नहीं था. इसके बाद युवती ने खुदकुशी कर ली. मृतक की मां ने युवक को इस मामले में कसूरवार ठहराया है. इसको लेकर नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है, जिसमें बताया गया है कि युवक के बहकावे में आकर युवती ने फंदे से झुलकर जान दे दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version