वारदात. बोआरीजोर थाना क्षेत्र में बड़ा भोडांय गांव की घटना, छानबीन शुरू प्रतिनिधि,गोड्डा/ बोआरीजोर बोआरीजोर थाना क्षेत्र में बड़ा भोडांय गांव में फंदे से लटके आदिवासी महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया किया है. बरामद शव की पहचान नेहा मरांडी के रूप में की गयी है. महिला बाग्जोरी गांव की रहनेवाली थी. महिला का विवाह बडा भोडाय गांव के सुबोध मुर्मू के साथ हुआ था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. महिला के पति सुबोध मुर्मू बताया कि कमरे में विवाहिता का शव लटका मिला है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. विवाहिता के पिता मरंग मरांडी ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है. हत्या कर फंदे से लटका दिया गया है. परिजनों का कहना था कि घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने बताया कि घटना शुक्रवार दिन की है. परिजनों ने सूचना रात 11 बजे थी दी थी. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की गयी है. शव को परिजनों ने ही फंदे से उतारा था. गले पर निशान पाये गये हैं. बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है