कम वोटिंग वाले बूथ को चिह्नित कर वोटरों को करें जागरूक : बीडीओ

मतदान केंद्र पर सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 5:33 PM

गोड्डा, बोआरीजोर प्रखंड सभागार भवन में सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जिस मतदान केंद्र पर कम प्रतिशत में मतदान हुआ है, उस बूथ को चिह्नित कर वोट देने के लिए जागरूक करें. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी 134 मतदान केंद्र में अधिक से अधिक प्रतिशत में मतदान हो इसके लिए बीएलओ के सहयोग से वोटर को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि अगर वोटर लिस्ट में किसी मतदाता का नाम छूट गया है, तो प्रपत्र छह भरकर का नाम जोड़ें. मतदान केंद्र पर सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्र पर सड़क, पीने का पानी, बिजली की सुविधा मौजूद होनी चाहिए. मतदान के दिन मतदानकर्मी, पुलिस व मतदाता को किसी भी तरह का परेशानी न हो. इसलिए युद्ध स्तर पर कार्य करें. मौके पर नीतीश कुमार, आशीष रंजन, सत्यनारायण यादव, सुबोध कुमार, पूजहर मुर्मू, शशिधर यादव, कुमोद मेहरा, योगेंद्र पासवान, मुजाहिद अनवर, अब्दुल हलीम, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version