प्रोजेक्ट रेल के तहत बच्चों ने दिया टेस्ट
प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में हिंदी की हुई परीक्षा
बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में शुक्रवार को प्रोजेक्ट रेल के तहत वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक टेस्ट आयोजित किया गया. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा भेजे गये प्रश्न पत्र के आधार पर छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक टेस्ट लिया गया, जिसमें प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में हिंदी विषय का टेस्ट लिया गया. बताया गया कि टेस्ट के पश्चात दूसरे दिन परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा. टेस्ट में टॉपर बच्चों को वर्ग शिक्षक द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है