महागामा के लहठी गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इस दौरान प्रतियोगिता में कुसुम घाटी, भागा बांध, लहठी, डहुआ की टीमों ने भाग ले लिया. मटका फोड़ प्रतियोगिता के दौरान युवाओं की टोली मटका फोड़ने के लिए काफी मशक्कत करते रही. इस दौरान उपस्थित भीड़ ने प्रतिभागियों का उत्सावर्धन ताली बजाकर किया. इस दौरान काफी प्रयास के बाद भागा बांध टीम के युवाओं ने मटका फोड़कर प्रतियोगिता का पुरस्कार जीत लिया. मौके पर विजेता भागा बांध टीम को आयोजक कमेटी द्वारा 21 सौ रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया. मटका फोड़ प्रतियोगिता के आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष जागेश्वर कुमार, उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, सचिव सुदामा कुमार, बहादुर कुमार, उज्जवल कुमार, वासुदेव कुमार, राजीव कुमार, सुरेश कुमार, कुंदन कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार, गुरुदेव कुमार, भीम कुमार, प्रशांत कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही. शाम में आयोजन स्थल पर स्थापित राधा कृष्ण की प्रतिमा का युवाओं की टोली द्वारा जयकारे के साथ सुंदर नदी में विसर्जित किया गया. इस दौरान गाजे-बाजे की धुन पर लोग भक्ति भाव में झूमते रहे. श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल लगाकर उत्साह मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है