22 जून के बाद संताल परगना में शुरू होगी झमाझम बारिश, 5-7 दिन देरी से प्रवेश करेगा मॉनसून

असम में बने चक्रवातीय परिसंचरण के कारण संताल के कुछ इलाकों में कुछ जगहों पर गर्मी से राहत मिलने के आसार

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:45 AM

गोड्डा. संताल परगना सहित गोड्डा जिले में इस बार मॉनसून 22-23 जून के बाद ही प्रवेश करेगा. तब तक लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. मॉनसून इस बार पांच से सात दिन की देरी से प्रवेश करेगा. इस बाबत मौसम विभाग के वैज्ञानिक रजनीश राजेश ने बताया कि इस बार मॉनसून में देरी होना स्वाभाविक है. बताया कि मॉनसून का प्रवेश जिले में 17 जून तक हो जाना था. लेकिन इस बार पांच से सात दिन का विलंब होगा. बताया कि 17 जून तक अमुमन मॉनसून के प्रवेश की संभावना रहती है. कभी-कभी देरी हो जाती है. बताया कि इस बार मॉनसून सामान्य रहेगा. मॉनसून के प्रवेश होने के बाद जिले में पुरजोर वर्षा होगी. यह भी बताया कि अभी मॉनसून का ठहराव बंगाली की खाड़ी में ही है. इसका कारण की बंगाल की खाड़ी में गर्म हवाओं का प्रकोप हो गया है. इसीलिए माॅनसून का ठहराव वहीं पर हो गया है. हालांकि बताया कि जल्द ही मॉनसून का प्रवेश हो जायेगा. साथ ही बताया कि अभी असम में चक्रवातीय परिसंचरण का केंद्र बना हुआ है. जिसके कारण संताल सहित आसपास इलाकाें में मौसम खुशनुमा रहेगा. उमस की स्थिति रहेगी. पर शाम में हवा भी चलेगी, जिससे ठंडक का अहसास होगा. पिछले साल 19 जून को प्रवेश कर गया था मॉनसून : विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले साल 19 जून को मॉनसून संताल में प्रवेश कर गया था. इसके कारण पिछले साल समय पर किसानों की ओर से खेती कार्य भी आरंभ कर दिया गया था. ज्ञात हो कि संताल में मॉनसून आधारित धान की खेती होती है. इसको लेकर किसान मॉनसून की ओर टकटकी लगाकर देखते हैं. मॉनसून के प्रारंभ होने पर जिले में किसान खेतों में बिचड़ा का छिडकाव कर सकेंगे. वर्ष 2022 में जिले में मॉनसून बहुत कमजोर था. जिसके कारण किसानों को भयानक सुखाड़ का मुंह देखना पडा था. इस बार जिले के किसान आशान्वित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version